Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
26 सरस्वती शिशु मंदिरों से 2 हजार खिलाड़ी आएंगे
भास्कर संवाददाता | डोईफोड़िया
खकनार में 17 और 18 सितंबर को विद्या भारती के मार्गदर्शन में ताप्ती ग्राम भारती की जिला स्तरीय खेलकूद स्पर्धा होगी। इसमें 26 सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। इसमें 2 हजार से ज्यादा विद्यार्थी आएंगे।
सोमवार को इसके लिए कार्यशाला की गई। इसमें स्पर्धाओं की कार्ययोजना तैयार की गई। कार्यशाला में ग्राम भारती जिला प्रमुख ओमप्रकाश दय्या ने कहा जिला स्तरीय खेलकूद में शिशु वर्ग तथा बाल वर्ग की अलग-अलग स्पर्धा होगी। शारीरिक विकास के लिए दौड, कूद, गोला फेंक, कुश्ती, खो-खो होगी। बौद्धिक विकास के लिए स्मृति परीक्षण, चित्र कला, एकात्मक, गीत, वंदेमातरम, तात्कालिक भाषण, रंगोली, प्रश्नमंच, गीता पाठ, निबंध लेखन स्पर्धा शामिल है। शिशु मंदिर खकनार के प्राचार्य जितेंद्र पाटील, किशोर चौहान, निलेश राठौर ने यह जानकारी दी।