Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रेल कर्मचारी के निवास और ज्वेलर्स शॉप पर चोरों का धावा
भास्कर संवाददाता | शुजालपुर
शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अज्ञात बदमाशों ने मंडी क्षेत्र की रेलवे कॉलोनी में इंजीनियर के निवास व जैन मंदिर रोड स्थित ज्वेलर्स शॉप पर हजारों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया। मंगलदीप फैशन गैलरी के हिमांशु पिता देवनारायण सोनी ने पुलिस को बताया कि सुबह 5.30 बजे दुकान के अंदर घुसकर अज्ञात चोर 800 ग्राम चांदी व 8 हजार रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने इस मामले में भी प्रकरण दर्ज किया है।
रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत सुधीर कुमार महाजन अपने बेटे आकाश का ऑपरेशन कराने के लिए परिवार के साथ खरगोन गए हुए थे। मकान पर चौकीदार छतरसिंह व नवीन मावी भी ड्यूटी पर थे। 11 सितंबर शाम 4 बजे मकान का ताला टूटा होने की सूचना मोबाइल पर अन्य लोगों ने दी। 12 सितंबर सोमवार को सुबह 9 बजे जब फरियादी अपने परिवार के साथ निवास पर पहुंचा तो घर के तीनों ताले टूटे हुए मिले। अालमारी का पूरा सामान बिखरा हुआ था। फरियादी के अनुसार अज्ञात बदमाश एक सोने की चेन, एक सोने का मंगलसूत्र, सोने के कान के टॉप्स, एक जोड़ सोने के पैंडल व 10 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।