Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
आष्टा ग्रीन ने यंग ब्रदर्स को 1-0 से हराकर फुटबाल का फाइनल जीता
स्थानीय मुखर्जी ग्राउंड पर स्व. दिलीप सिंह भाटी की स्मृति में चल रहे जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में आष्टा ग्रीन ने यंग ब्रदर्स को 1-0 से हराकर खिताबी जीत हासिल कर ली। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा मौजूद थे।
फाइनल मैच में आष्टा ग्रीन ने यंग ब्रदर्स की टीम को 1-0 से हराकर विजेता की ट्राफी प्राप्त की। इसमें पहले इनाम की राशि 5051 रुपए सोभाल सिंह भाटी की ओर से विजेता टीम को दी गई। वहीं द्वितीय ट्राफी विनीत सिंगी की ओर से साथ ही 2551 रुपए नकद सज्जनसिंह वर्मा ने दी।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष कैलाश परमार, मिर्जा बशीर बेग, पूर्व नपाध्यक्ष मीना सिंगी, प्रदेश कांग्रेस सचिव हरपाल सिंह ठाकुर, पूर्व पार्षद भैया मियां, पूर्व पार्षद सुनील सेठी, खालिद पठान, गुलाबबाई ठाकुर, सोभाल सिंह मुगली, प्रहलाद सिंह वर्मा, जावर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कमल पहलवान, भीष्म सिंह ठाकुर, बापूलाल मालवीय, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुडडू आदि उपस्थित थे। टूर्नामेंट समिति के सदस्य एवं इस कार्यक्रम के आयोजक वसीम पठान, मुन्ना पठान, हाजी यासीन, सद्दा बैग, साजिद अंसारी, हतीश पठान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. ओपी वर्मा ने किया।
जिला स्तरीय फुटबाऊल प्रतियोगिता का हुआ समापन।