Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बड़नगर | इंदौर में आयोजित 15वी अंतरविद्यालयीन सीनियर स्टेट कराटे
बड़नगर | इंदौर में आयोजित 15वी अंतरविद्यालयीन सीनियर स्टेट कराटे चैम्पियनशिप में द विद्याजंलि इंटरनेशनल स्कूल बड़नगर के 19 होनहार खिलाड़ियों ने भाग लेकर 17 पदक जीते। उल्लेखनीय है कि 11 सितंबर को संपन्न हुुई इस स्पर्धा में विद्यालय के ही विजेता खिलाड़ियों की संख्या सर्वाधिक रही। खिलाड़ियों में विद्यालय के चेतन्य मोरवाल, जतिन जाट व जयेश कारवाल ने स्वर्ण, आदित्यसिंह झाला व मंजीत राठौड़ ने रजत, हरिओम पाटीदार, यशवंत, विवेक संगतानी, मोहित राठौड़, सचिन सौलंकी, माधव यादव, विनित जाट, प्रदीप वर्फा, अभिषेक पटेल, ईश्वर पड़िहार, अनुराग गेहलोत, मोहित पाटीदार, राजेश पाटीदार, यश बागड़ी ने कास्य पदक जीते। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के पश्चात शहर आगमन पर विद्यालय प्रबंधन शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा इन विजेताओं को पुष्पहार से सम्मानित िकया गया। प्राचार्या नुपूरा कुलकर्णी, चेयरमेन मनोज संगतानी व डायरेक्टर सुनील रचवानी ने सभी का बधाई दी।
द विद्याजंलि इंटरनेशनल स्कूल की ऐतिहासिक जीत
एज्यूकेशन प्लस