Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शराब के लिए रुपए नहीं देने और गुटखा के रुपए मांगने पर की मारपीट
भाई-बहन देर रात तक वापस नहीं लौटे, अपहरण का मामला दर्ज
बीना|शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने एवं दुकानदार द्वारा गुटखा के पैसे मांग लेने पर आरोपियों द्वारा मारपीट करने की दो अलग- अलग घटना सामने आई हैं। पीडितों की रिर्पोट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं। पहली घटना आगासौद थाने के अंतर्गत ग्राम हांसुआ की हैं।
हांसुआ निवासी फरियादी गुलाब सिंह पिता डमरू प्रजापति 46 वर्ष ने शिकायत की हैं कि ग्राम के ही विनोद लोधी ने 11 सितंबर की रात शराब पीने के लिए 200 रुपए की मांग की थी पैसे देने से मना करने पर आरोपी ने लाठियों से मारपीट कर दी जिस की रिर्पोट पर आरोपी के खिलाफ आगासौद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं। वही दूसरी घटना बीना थाने अंतर्गत मस्जिद वार्ड की हैं पुलिस ने बताया कि प्रदीप राय पिता हरप्रसाद 47 वर्ष मस्जिद वार्ड स्थित मालगोदाम रोड पर अपनी पान की गुमठी पर बैठे थे तभी शुभम खटीक आया और गुटखा मांगा। गुटखा देने के बाद प्रदीप ने शुभम से पैसे मांगे जिस पर आरोपी ने उसके साथ पिटाई कर दी। पुलिस ने प्रदीप की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।