Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सड़क पर पार्किंग, शनवारा से जयस्तंभ तक आधा घंटा जाम
भास्कर संवाददाता | बुरहानपुर
रोड पर पार्किंग के कारण शनवारा से जयस्तंभ तक आधा घंटा जाम लगा रहा। एक के बाद एक वाहन रुकते गए। दोनों ओर 50 से अधिक कार, बाइक सहित अन्य वाहन फंस गए। वाहनों के हार्न से क्षेत्र गूंज उठा। वाहन चालक परेशान होते रहे। वाहन चालकों ने शहर की रोड किनारे हो रही पार्किंग व्यवस्था को कोसा।
सोमवार सुबह 11.30 से दोपहर 12 बजे तक शनवारा गेट के पास से जयस्तंभ तक जाम लगा। रोड के दोनों ओर कुछ वाहन चालकों ने बाइक सहित अन्य वाहन खड़े कर दिए। इससे रोड संकरा हो गया। 11.30 बजे से यातायात बढ़ने लगा। यातायात का दबाव बढ़ने से निकलने के लिए जगह नहीं बची। इससे जाम लग गया। रोड के दोनों ओर कार, बाइक, टैंपो, ऑटो थम गए। इस मुख्य सड़क से जुड़ी गलियाें से आ रहे वाहन चालक भी आगे नहीं आ सके। वाहन पहले निकालने के चक्कर में वाहन चालकों के बीच बहस हुई। जाम लगने के बाद प्रभारी यातायात सूबेदार संदीप चौरसिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने वाहन चालकों को समझाइश दी लेकिन वो खुद ही जाम में उलझ कर रह गए।
शनवारा गेट से लेकर जयस्तंभ तक दोनों ओर रोड किनारे 50 से अधिक दुकानें, 7 बैंक और 5 एटीएम है। बैंक, दुकानों, केला ग्रुप व गैराज में आने वाले चालक रोड किनारे बाइक, कार खड़ी कर रहे हैं। इससे रोड संकरा हो रहा है। वाहन चालक लापरवाही बरत रहे हैं। जहां मन आया वहां वाहन खड़ा कर रहे हैं। इस कारण अन्य वाहन चालकों को निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस रोड पर पार्किंग व्यवस्था नहीं है।
शहर के शनवारा रोड, कमल टॉकिज, गांधी चौक, इकबाल चौक, सुभाष चौक, फव्वारा चौक में हर दिन भीड़ रहती है। हजारों बाइक चालक, कार चालक आ रहे हैं। पार्किंग नहीं होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम और यातायात विभाग ने पेड पार्किंग के लिए योजना बनाई थी। इसके लिए जगह चिह्नित की थी। लेकिन यह योजना अधर में है। अब तक पेड पार्किंग नहीं बनाई है।
सड़क पर पार्किंग से शनवारा से जयस्तंभ तक आधा घंटा जाम लगा रहा।