नई दिल्ली | बंगाली की खाड़ी में बना हवा का गहरा दबाव जोर पकड़कर चक्रवात तूफान ‘रोआनू’ में बदल गया है। इससे आंध्रप्रदेश के कृष्णा, पूर्वी गोदावरी और विशाखापट्टनम में गुरुवार को मूसलाधार बारिश हुई है। अगले 24 से 48 घंटे में तेलंगाना और ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने आला अधिकारियों के साथ टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हालात का जायजा लिया।
उन्हें राहत शिविर खोलने, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और खाने-पीने के सामान का भंडार तैयार रखने का निर्देश दिया है। बुधवार को प्रदेश के नेल्लोर, प्रकाशम और गुंटूर जिलों में भारी बारिश हुई थी।
मौसम विभाग के मुताबिक, हवा मौजूदा रुख गुरुवार देर रात तक और तेज होकर प्रचंड चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। इससे अगले 24 से 48 घंटे में तटवर्ती आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और दक्षिण तथा उत्तर ओडिशा के अधिकतर स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। तीनों राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। इस तूफान के 21 मई से 22 मई तक बांग्लादेश के खेपूपारा और कोक्स बाजार के मध्य से गुजरने की संभावना है।