Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रेत ओवर लोडिंग के केस के बाद युवक ने की खुदकुशी, एसडीएम को हटाया
दो दिन पहले शनिवार को बालू रेत ओवर लोडिंग का केस बनने के बाद जावरा के एक 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजन ने एसडीएम व उनके दल पर अवैध रेत परिवहन के नाम पर युवक को पीटने का आरोप लगाया। उन्होंने सोमवार रात 9 बजे शव चौराहे पर रखकर हंगामा किया। युवक का शव लेकर शहर में घूमे और एसडीएम मुर्दाबाद के नारे लगाए। तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद एडीएम ने हस्तक्षेप कर जावरा एसडीएम को हटाकर जिला मुख्यालय पर अटैच कर दिया। नाना साहब बाग के पास फकीर मोहल्ला निवासी जाहिद पिता हुसैन शाह का शव सोमवार दोपहर घर की छत के पाट से रस्सी के बंधे फंदे पर लटका मिला। शेष|पेज 7 पर
भाई से कहा था 56 हजार जुर्माने और 50 हजार रु. लीज के कैसे दूंगा | पेज 3
जाहिद के भाई शेरू ने आरोप लगाया कि जाहिद शनिवार रात 11 बजे भीमाखेड़ी फाटक पर बालू रेत से भरा ट्रक लेकर निकल रहा था, इसी दौरान वहां एसडीएम अनूपकुमार सिंह और उनका दल पहुंच गया। शेरू ने बताया जाहिद के पास राॅयल्टी की रसीद होने के बावजूद 7 टन ओवर लोडिंग की कार्रवाई के साथ अवैध रेत परिवहन की कार्रवाई करने की बात कही। जाहिद के साथ एसडीएम व उनके दल ने मारपीट की। ट्रक भी सर्किट हाउस में खड़ा करवा दिया। उसे 56 हजार रुपए जुर्माना भरने को कहा। वहां जाहिद को रातभर बैठाए रखा। रविवार सुबह 11 बजे छोड़ा गया। उसने घर आकर पिता और मुझे घटना बताई। उसने कहा 20 दिन पहले ही ट्रक 50 हजार रुपए महीने लीज पर लिया है, जुर्माना और लीज कैसे भरेंगे। इसके बाद वह नहीं दिखा। मेरे साथ रहने वाला छोटा भाई दौलत सोमवार दोपहर 3.30 बजे जब उसके कमरे में गया तो उसका शव फंदे पर लटका था। उसकी प|ी व बच्चे मायके गए हुए थे व घर में अकेला था। परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां शाम को पीएम किया गया। पीएम के दौरान समाजजन आक्रोशित हो गए और हंगामा कर दिया।
हालांकि एडीएम विनयकुमार धोका इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है निष्पक्ष जांच होने तक उन्हें जिला मुख्यालय अटैच किया है।
एसडीएम पर मारपीट के आरोप लगाए हैं, जांच की जाएगी
सीएसपी जावरा दीपक शुक्ला का कहना है जाहिद के भाई शेरू ने एसडीएम पर मारपीट करने और उसके कारण जाहिद के क्षुब्ध होकर आत्महत्या करने के आरोप लगाए हैं। जांच की जा रही है। इधर एसडीएम को हटाने की बात पर एडीएम विनयकुमार धोका भी कह रहे हैं उन्हें हटाया नहीं है। निष्पक्ष जांच होने तक उन्हें रतलाम जिला मुख्यालय अटैच किया गया है।
... और एसडीएम अनूप कुमार सिंह बोले मुझे कुछ नहीं कहना
रेत माफिया बना
रहे दबाव
एसडीएम काफी समय से रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। इसके चलते रेत माफिया दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं। युवक ने कर्ज और पारिवारिक कलह के कारण यह कदम उठाया होगा। इस बारे में जांच की जा रही है। बी. चंद्रशेखर, कलेक्टर, रतलाम
शहर बंद की चेतावनी के बाद एसडीएम को हटाया
बोहरा बाखल में शव को रखकर हंगामे के दौरान सीरत कमेटी के सदर हाजी मोहम्मद साबिर सेठ ने कार्रवाई नहीं होने तक एसडीएम को नहीं हटाने पर मंगलवार को ईद के बाद शहर बंद करने और फोरलेन जाम करने की चेतावनी दी। इस पर दबाव में आकर प्रशासन को एसडीएम को हटाना पड़ा।
सीएसपी दीपक शुक्ला परिजन से चर्चा करते हुए।
जाहिद शाह