Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जहर खाने से महिला की मौत, तेजाब पीने से महिला गंभीर
जिले में दो जगह अलग-अलग हुई घटनाएं
भास्कर संवाददाता | मुरैना
जिले के दो थाना क्षेत्रों टेंटरा और कैलारस में दो अलग-अलग महिलाओं ने खुद को मारने की कोशिश की। जिसमें एक महिला ने जीवन लीला समाप्त कर ली। जबकि दूसरी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। मरने वाली महिला ने सीधा जहर खाया था और दूसरी ने तेजाब पी लिया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार टेंटरा के गोंदोली घुर्र निवासी रामनरेश रावत की प|ी कविता (30) ने सोमवार को अपने घर पर जहर पी लिया। उसे तत्काल मुरैना जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया, लेकिन यहां भी डाक्टर उसकी जान नहीं बचा सके। उसे मृत घोषित किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है कि आखिर महिला ने जहर क्यों पी लिया।
एसिड पीकर महिला की हालत गंभीर
कैलारस के रीझौनी निवासी मुन्नालाल कुशवाह की प|ी मीना (40) ने सोमवार को गृह क्लेश के चलते एसिड पी लिया। उसकी हालत गंभीर होने पर घर के लोग सीधे उसे कैलारस अस्पताल ले गए। वहां से डाक्टर ने उसे तत्काल मुरैना जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। मीना का जीवन अभी खतरे से खाली नहीं है। क्योंकि इलाज चलते हुए भी हालत सुधरी नहीं है।