Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे अाफरीदी
कराची| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ऑलराउंडर शाहिद अाफरीदी को इस महीने के आखिर में यूएई में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की आधिकारिक घोषणा करने का मौका दे सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी चाहता है कि अाफरीदी स्वयं ही संन्यास लें। उन्हें पिछले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए भी टीम में नहीं चुना गया था। इस पूर्व कप्तान ने कहा कि वे क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं और वह राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए उपलब्ध हैं।
पीसीबी सूत्रों ने कहा, ‘बोर्ड और राष्ट्रीय चयनकर्ता इससे सहमत नहीं हैं और उनका मानना है कि अाफरीदी को सम्मान के साथ संन्यास लेना चाहिए हालांकि वह विदेशी लीग और घरेलू क्रिकेट में खेल सकता है।’ सूत्रों ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद पाकिस्तान अगले साल अप्रैल तक कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलेगा और इसलिए वे चाहते हैं कि अाफरीदी अगली सीरीज में ही संन्यास की घोषणा कर दें। उन्होंने कहा, ‘वे अाफरीदी से बात करके उन्हें बताना चाहते हैं कि चयनकर्ता अब अगले टी20 विश्व कप के लिए नई टीम गठित करना चाहते हैं और इसलिए टीम में उनके लिए स्थान नहीं है। उन्हें वेस्टंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16वें खिलाड़ी के रूप में पाकिस्तानी टीम में शामिल करने और मैचों में खिलाने की पेशकश की जाएगी। पीसीबी टी20 सीरीज के दौरान दुबई में उनकी शानदार विदाई चाहता है।’