नदी में रेत खनन से हुए गड्ढे में डूबा 6 वर्षीय मासूम, मौत
मनासा | पोखरदा गांव में बेंदास्वाल नदी में अवैध रेत उत्खनन से बने पोखर में डूबने से छह वर्षीय मासूम की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सिद्दू पिता जगदीश भील खेलते समय नदी में बने गड्ढे में गिर गया। जिसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। इसका पता परिजन को तब लगा जब बच्चा दिखाई नहीं दिया तो उसे ढूंढने लगे। जब नदी में बने गड्ढे में जाकर देखा तो बच्चा पानी में डूबा हुआ था। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव बाहर निकाला। मनासा अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। विवेचना अधिकारी रुघनाथ निंबड़वा को मृतक के मामा रमेश भील ने बताया नदी से अवैध रेत उत्खनन से जगह-जगह गहरे गड्ढे कर दिए है। इनमें पानी भरा रहता है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।