Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंजीनियरिंग कॉलेज में कैंपस ड्राइव, 92 का चयन
उज्जैन | शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित किए जा रहे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) के कैंपस ड्राइव के अंतर्गत सोमवार को चयनित विद्यार्थियों के इंटरव्यू की प्रक्रिया हुई। प्रभारी प्राचार्य डॉ. उमेश पेंढारकर एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो. व्हायएस ठाकुर ने बताया ऑनलाइन टेस्ट के बाद इंटरव्यू के लिए 143 विद्यार्थियों का चयन किया गया था। सोमवार को कंपनी के 50 अधिकारियों का दल इंटरव्यू की प्रक्रिया के लिए कॉलेज आया। इंटरव्यू के बाद शाम को 92 विद्यार्थियों का ट्रेनी इंजीनियर के पद के लिए अंतिम चयन किया गया। पीआरओ प्रो. अप्रतुलचंद्र शुक्ला ने बताया विद्यार्थियों का पुणे, मुंबई, त्रिवेंद्रम, हैदराबाद आदि स्थानों के लिए 3.5 लाख रुपए सालाना पैकेज पर चयन किया गया है।
आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर प्रकरण दर्ज
उन्हेल | हिंदू देवी-देवताओं के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में पुलिस ने रविवार को अनिल परमार नामक व्यक्ति पर केस दर्ज किया है।