चेन्नई. शशिकला नटराजन तमिलनाडु की नई सीएम होंगी। रविवार को AIADMK विधायक दल की मीटिंग में उन्हें नेता चुना गया। बता दें कि रविवार को ही जयललिता की डेथ को दो महीने पूरे हुए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पन्नीरसेल्वम ने सीएम पोस्ट से इस्तीफा दे दिया है। विधायक दल की मीटिंग में पन्नीरसेल्वम ने ही शशिकला का नाम प्रपोज किया। AIADMK ने किया ट्वीट...
- एआईएडीएमके की तरफ से ट्वीट करके बताया गया, "चिन्नम्मा (शशिकला) अब तमिलनाडु की नई सीएम होंगी।"
- "AIADMK हमेशा अम्मा (जयललिता) और चिनम्मा के आदर्शों पर चलेगी।"
- "शशिकला ने ये भरोसा दिलाया है कि तमिलनाडु सरकार हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों की भलाई के लिए काम करेगी।"
मैं अम्मा के सपनों को पूरा करूंगी- शशिकला
- विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद शशिकला ने कहा कि पन्नीरसेल्वम ने मुझसे पहली बार पार्टी का जनरल सेक्रेटरी और सीएम की पोस्ट संभालने को कहा था।
- शशिकला बोलीं, "तब अम्मा (जयललिता) गुजर चुकी थीं और और मैं ऐसी मानसिक स्थिति में नहीं थी कि किसी की बात सुन सकूं। पार्टी नेताओं के कहने पर मैंने जनरल सेक्रेटरी की पोस्ट संभाली।"
- "कैडर फिर ये कहने लगे कि जनरल सेक्रेटरी और सीएम, दोनों एक ही व्यक्ति को होना चाहिए। मैंने इस बात को स्वीकार कर लिया।"
- "मैं अम्मा के सपनों को पूरा करूंगी और ये भरोसा दिलाती हूं कि सरकार गरीबों की भलाई के लिए काम करेगी।"
- उन्होंने कहा, "जब भी पार्टी मुश्किल वक्त से गुजरी और अम्मा को सीएम बने रहने में कठिनाइयां आईं, हमारे प्यारे भाई पन्नीरसेल्वम ने ईमानदारी से जिम्मेदारी संभाली।"
जनता हो या जयललिता, शशिकला किसी की पसंद नहीं- स्टालिन
- तमिलनाडु में विपक्ष के लीडर एमके स्टालिन ने शशिकला के विधायक दल का नेता चुने जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
- स्टालिन बोले, "शशिकला को सीएम के रूप में ना तो जयललिता देखना चाहती थीं और ना ही जनता देखना चाहती है।"
- "जब-जब ऐसे मौके आए कि जयललिता की जगह दूसरे को सीएम की कुर्सी संभालनी पड़ी तो वो पन्नीरसेल्वम थे, शशिकला नहीं।"
- "आने वाले निकाय चुनावों में ही जनता अपनी इच्छा इन लोगों को बता देगी।"
कौन हैं शशिकला?
- तमिलनाडु में तंजौर जिले के मन्नारगुडी गांव में जन्मीं शशिकला को बचपन में स्कूल जाने के बजाए फिल्में देखना ज्यादा पसंद था।
- माता-पिता ने एम. नटराजन के साथ उसकी शादी कर दी। नटराजन तब सीएम एमजी रामचंद्रन (एमजीआर) की करीबी माने जाने वाली आईएएस और कुड्डालोर की डिप्टी कमिश्नर वीएस चंद्रलेखा के पीआरओ थे।
वीडियो पार्लर चलाती थीं
- 80 के दशक की शुरुआत में शशिकला ने वीडियो पार्लर खोला। वे शादियों में वीडियो रिकॉर्डिंग करती थीं। इसी दौरान एमजीआर जयललिता को सियासत के मैदान में बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी कर रहे थे।
- शशिकला जयललिता का वीडियो बनाना चाहती थीं। मुलाकात के लिए उन्होंने पति की बॉस चंद्रलेखा का इस्तेमाल किया।
- शूटिंग के दौरान शशिकला जयललिता की हर छोटी-बड़ी बात का ध्यान रखती थीं। धीरे-धीरे जयललिता का शशिकला पर विश्वास बढ़ने लगा।
चुनावी फंड संभालने लगीं
- 1991 के विधानसभा चुनाव के दौरान फंड जमा करने से लेकर प्रचार तक का काम शशिकला ने संभाला। वे हर रैली में जयललिता के साथ नजर आती थीं।
- चुनाव में जयललिता की भारी जीत हुई। इसके बाद शशिकला अपने पति, दो भतीजों भास्करन, सुधाकरन और 5 अन्य रिश्तेदारों के साथ जयललिता के घर पोएस गार्डन में ही रहने लगीं।
- इसके बाद तो बिना शशिकला के परमिशन के कोई जयललिता से नहीं मिल सकता था।
- शशिकला ने ही जया के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार की तमाम जिम्मेदारियां निभाई थीं।
शशिकला के भतीजे की शादी पर जया ने खर्च किए थे 100 करोड़
- जानकारों का ये भी कहना है कि शशिकला के प्रभाव के चलते ही जयललिता ने सुधाकरन को दत्तक पुत्र बनाया।
- 1995 में सुधाकरन की शादी पर जयललिता ने 100 करोड़ रुपए खर्च किए।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें: भतीजी ने कहा था- जयललिता की जगह कोई और बर्दाश्त नहीं...