चंडीगढ़. आमिर खान की दंगल फिल्म में सभी ने गीता और बबीता के जीवन की कहानी को देखा होगा, लेकिन बड़े पर्दे पर ऐसे कई किस्से थे जो नहीं दिखाए गए। सोमवार को माय एफएम के 10 साल के सेलिब्रेशन प्रोग्राम में दोनों ने ऐसे और भी किस्से सुनाए। ऐसा ही एक किस्सा अफसर के ड्राइवर को थप्पड़ मारने का है। बबीता ने बताया कि उसने मेरी कॉलर पकड़ ली थी फिर क्या था...
- बबीता ने बताया- "एक बार मैं गीता के साथ अपनी कार से स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए जा रही थी।"
- "स्टेडियम पहुंची तो पार्किंग में एक अफसर की गाड़ी के साथ उनकी गाड़ी टकरा गई। अफसर के ड्राइवर ने बाहर निकलकर नुकसान के पैसे मांगे।"
- "मैंने उस आदमी को बोला कि अभी पैसे नहीं हैं, वे नुकसान की भरपाई बाद में कर देंगे। लेकिन उसने लड़का समझकर मेरा कॉलर पकड़ लिया।"
- "बस फिर क्या था, गुस्से में आकर मैंने उस आदमी के तीन थप्पड़ जड़ दिए।"
कोच के साथ टकराव रहता था
- गीता ने बताया- "दंगल फिल्म में जो भी कुछ दिखाया गया है वह 99 पर्सेंट सच है।"
- असल में उनके पिता का कोच के साथ टकराव रहता था।
- गीता ने बताया- "कई बार कोच उनके पिता को स्टेडियम के अंदर भी नहीं आने देते थे।"
- "शायद वे सोचते थे कि कहीं उनकी सफलता का पूरा क्रेडिट पिता को न चला जाए। पिता महावीर फोगाट असल जिंदगी में भी हमें सुबह साढ़े 3 बजे उठाकर प्रैक्टिस के लिए भेज देते थे।"
पिता जी टॉर्च से नजर रखते थे
- गीता ने बताया- "पिता के पास एक टॉर्च होती थी, जिससे वे अंधेरे में भी दोनों बहनों पर नजर रखते थे कि कहीं दोनों रनिंग करते वक्त रुक तो नहीं गईं। कई बार वे टॉर्च के सेल गुम कर देते थे और घड़ी का अलार्म तो कई बार उन्होंने बदला था।"
- "दंगल के डायरेक्टर ने उनसे पूछा था कि फिल्म में अपना किरदार तुम खुद भी निभा सकते हो। हमने मना कर दिया।"
- बबीता ने बताया -"जब कई बार पापा बाहर कहीं जाते थे तो हम टीवी देखने लग जाते थे और पापा पर नजर रखने के लिए छोटी बहनों को खिड़की पर बिठा देते थे।"
मां में नहीं थी ममता...
गीता ने बताया- "उनके पिता ही नहीं, बल्कि मां भी काफी सख्त थीं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मां में ताे बिल्कुल भी ममता नहीं थी, बल्कि मां भी हमेशा पिता का ही साथ देती थीं।"
- बबीता ने बताया कि उनकी सफलता में जितना क्रेडिट पिता का है, उतना ही मां का भी है।
पिता कहते थे तारों की छांव में प्रैक्टिस करो...
- बबीता ने बताया कि उनके पिता उन्हें सुबह साढ़े 3 बजे जगा देते थे। पिता यही कहा करते थे कि तारों की छांव में प्रैक्टिस करोगी तो भगवान भी तुम पर मेहरबान होगा।
- फिल्म में भी इतना संघर्ष नहीं दिखा है, जितना उन्होंने असल जिंदगी में किया है।
आमिर से की मांग
- दोनों ने आमिर खान को एक लेटर लिखा है। इसमें एक ऐसी एकेडमी खोलने को कहा है, जिसमें वे खुद बच्चियों को कुश्ती की ट्रेनिंग दे सकें।
गीता को सन्नी, बबीता को सलमान पसंद
- शो के दौरान गीता ने बताया कि उनकी फेवरेट मूवी कौन-सी है तो उन्होंने जवाब दिया सन्नी देओल की गदर। सन्नी देओल उनके फेवरेट एक्टर हैं। एक बार वे सन्नी से मिली भी थीं, लेकिन तब पता चला कि सन्नी तो लड़कियों से काफी शर्माते हैं।
- बबीता ने बताया कि कि उनके फेवरेट सलमान खान हैं।