नई दिल्ली. भारत जल्द ही सतह से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल वियतनाम को देने वाला है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के चीफ एस क्रिस्टोफर के मुताबिक वियतनाम को ऐसे वेपंस दिए जाने की ये पहली डील होगी। उन्होंने कहा, "इससे पहले भारत वियतनामी आर्मी को ट्रेनिंग देता रहा है और पैट्रोलिंग के लिए नावें भी दी हैं। लेकिन, मिसाइल डील होने पर भारत को चीन की तरफ से कड़ा रिएक्शन मिल सकता है।' क्रिस्टोफर का कहना है कि साउथ चाइना सी में वियतनाम के साथ चीन के डिस्प्यूट को देखते हुए मिसाइल डील पर चीन के तीखे रिएक्शन मिलने की उम्मीद है। बता दें कि नरेंद्र मोदी इंडिया को आर्म्स एक्सपोर्टर के रूप में स्टैब्लिश करना चाहते हैं। फिलहाल, इंडिया की कई देशों के साथ सरफेस टू एयर मिसाइल आकाश को लेकर बातचीत चल रही है।
विकास स्वरूप होने कनाडा में भारत के हाई कमिश्नर
नई दिल्ली. विदेश मंत्रालय के स्पोक्सपर्सन विकास स्वरूप कनाडा में भारत के हाई कमिश्नर होंगे। स्वरूप ओट्टावा में विष्णु प्रकाश की जगह लेंगे। 1986 बैच के IFS ऑफिसर स्वरूप ने अप्रैल 2015 में मिनिस्ट्री में सैयद अकबरुद्दीन की जगह स्पोक्सपर्सन की पोस्ट संभाली थी। स्वरूप इससे पहले अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, साउथ अफ्रीका जैसे देशों में डिप्लोमैटिक असाइनमेंट के तहत रह चुके हैं। स्वरूप एक लेखक भी हैं। उन्होंने Q&A नाम की नॉवेल भी लिखी थी, जिसके ऊपर स्लमडॉग मिलेनियर फिल्म बनाई गई और उसे ऑस्कर भी मिला।
फेल होती इकोनॉमी और टेररिज्म के चलते PAK सबसे खतरनाक देश: पूर्व CIA अफसर
वॉशिंगटन. एक पूर्व CIA अफसर के मुताबिक, पाकिस्तान दुनिया का सबसे खतरनाक देश है। इस्लामाबाद में CIA के स्टेशन चीफ रहे केविन हुलबर्ट ने कहा कि देश में इकोनॉमी फेल हो रही है, टेररिज्म तेजी से फैल रहा है और न्यूक्लियर हथियारों के नजरिए से PAK तेजी से आगे बढ़ रहा है। हुलबर्ट ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि पाकिस्तान अगर फेल होता है, तो दुनिया पर इसका असर पड़ेगा।
(पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...)
ऑस्ट्रेलिया से पहला टेस्ट जीती टीम इंडिया तो ICC देगी 6 करोड़ रुपए प्राइजमनी
नई दिल्ली. अगर इंडियन टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट जीत लेती है तो उसे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से 1 मिलियन यूएस डॉलर यानी 631 लाख रुपए का प्राइज दिया जाएगा। ICC की ओर से टीम इंडिया को ये रकम टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पोजिशन पर बने रहने के लिए मिलेगा। हालांकि, ये रकम हासिल करने के लिए टीम इंडिया को 1 अप्रैल 2017 तक टेस्ट रैंकिंग में अपनी नंबरवन पोजिशन बनाए रखनी होगी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट जीतना होगा।
(पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...)
IAS को घूस देने के आरोपी एक्टर का सरेंडर, इस केस में हो चुके हैं 4 सुसाइडनई दिल्ली. सीनियर ब्यूरोक्रेट बीके बंसल को 20 लाख की घूस देने के आरोपी एक्टर अनुज सक्सेना ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सीबीआई ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया था, जिसके बाद से वह फरार था। बता दें कि कॉरपोरेट अफेयर्स मामलों के डायरेक्टर जनरल रहे बंसल को सीबीआई ने पिछले साल जुलाई में गिरफ्तार किया था। इसके 3 दिन बाद उनकी पत्नी और बेटी ने सुसाइड कर लिया। दो महीने बाद बंसल ने भी बेटे के साथ फांसी लगा ली।
(पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...)
मुंबई में बीजेपी एमपी मनोज तिवारी की कार पर हमला
मुंबई. बीजेपी एमपी मनोज तिवारी की कार पर यहां गुरुवार को एक अनजान शख्स ने हमला कर दिया। मनोज तिवारी के मुताबिक उसने कार की विंड स्क्रीन को तोड़ दिया और मुंबई में बीजेपी कैंपेन से दूर रहने की धमकी दी। मुंबई बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी अमरजीत िमश्रा ने बताया कि ये घटना उस वक्त हुई, जब तिवारी अपने अंधेरी स्थित घर से निकल रहे थे। इसी दौरान उनकी कार पर दो पत्थर आकर टकराए। एक पत्थर कागज में लिपटा हुआ था। मिश्रा के मुताबिक, कागज में लिखा था कि अभी सिर्फ शीशा तोड़ा है, ज्यादा प्रचार करोगे तो मुंह तोड़ देंगे। मनोज तिवारी ने कहा कि वो नरेंद्र मोदी के सिपाही हैं और किसी भी हाल में ऐसाी धमकियों से डरने वाले नहीं, वो कहीं भी जाने वाले नहीं हैं।
55 साल का पति देखता है पोर्न वेबसाइट, पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई ये गुहार
मुंबई. अपने पति की इंटरनेट पर पोर्न देखने की लत से परेशान मुंबई की एक महिला ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। याचिका दायर कर महिला ने पोर्न साइट्स पर बैन लगाने की मांग की। महिला ने कहा है कि, पोर्न साइटें लोगों की जिंदगी बर्बाद कर रही हैं। इसलिए इन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। महिला की मांग है कि, उनके 55 साल के पति के पोर्न देखने की लत की वजह से उनका 30 साल का वैवाहिक जीवन प्रभावित हो रहा है। याचिका में महिला ने कहा, "मेरे पति अक्सर बेशकीमती वक्त पोर्नोग्राफी देखने में गंवा देते हैं। यह सब ऐसा इसलिए हो रहा है कि क्योंकि इंटरनेट पर पोर्नोग्राफी आसानी से उपलब्ध है। मेरे पति अक्सर पोर्नोग्राफी वेबसाइट पर वीडियो और फोटो देखते हैं। इसने मेरी जिंदगी में जहर घोल दिया है।" महिला ने कहा कि लगातार पोर्न देखने से उसके पति का दिमाग दूषित हो गया है। इस लत से पूरा घर परेशान है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें- 7 साल की बच्ची ने लेटर लिखकर गूगल से मांगी जॉब, पिचाई ने दिया जवाब