• Hindi News
  • गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देश के मुसलमानों को राष्ट्रवादी बताया

राजनाथ बोले- आतंक का साथ नहीं देने वाले मुसलमान राष्ट्रवादी, उन्हें धन्यवाद

8 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
लखनऊ. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देश के मुसलमानों को राष्ट्रवादी बताया है। तीन दिवसीय दौरे पर उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे गृहमंत्री ने कहा कि देश के मुसलमानों ने दिखा दिया है कि वे आतंकी संगठन आईएसआईएस के साथ नहीं हैं। इसके लिए उन्होंने मुसलमानों को धन्यवाद भी दिया। आतंकवाद को किसी धर्म से जोड़कर नहीं देखना चाहिए।
आईएस को भारत में नहीं घुसने देंगे
उन्होंने ऐलान किया कि इराक और सीरिया में आतंक बरपा रहे आईएस को भारत की सीमाओं तक पहुंचने से हर हाल में रोका जाएगा। इस मौके पर पाकिस्तान को नसीहत देते हुए राजनाथ ने कहा कि अगर आतंकवाद के मसले पर मिलकर काम नहीं करेगा, तो वहां भी दहशतगर्दी बढ़ेगी।
नकली करेंसी देश के लिए खतरा
उन्होंने नकली करेंसी को देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया। गृहमंत्री ने कहा कि इस देश के किसी ने आईएसआईएस से जुड़ने की कोशिश की है, तो उनके परिवार ने ही उन्हें रोका और हतोत्साहित किया। देश में नक्सल समस्या पर उन्होंने कहा कि सरकार अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रही है कि नक्सली हथियार छोड़कर शांति का रास्ता अपना लें।