Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खुदकुशी कर रहा हूं, इसके जिम्मेदार लोगों को देना कड़ी से कड़ी सजा
कोऑपरेटिव सोसाइटी हठूर के सेवादार ने सुसाइड नोट लिख निगला जहर, चार लोगों पर पर्चा
क्राइमरिपोर्टर | जगराओं/लुधियाना
कस्बाहठूर की कोऑपरेटिव सोसाइटी के सेवादार ने बीती रात अपने घर में जहर निगल लिया। सोमवार दोपहर स्थानीय कलियानी अस्पताल में जगरूप सिंह की मौत हो गई। जगरूप के पास मिले सुसाइड नोट के बाद सारे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने थाना हठूर में सुसाइड नोट और उसके भाई इंद्रजीत सिंह के बयान पर सोसाइटी प्रधान और तीन मेंबर्स पर मामला दर्ज कर लिया। जगरूप की लाश पोस्टमार्टम के बाद देर शाम परिजनों को सौंप दी गई। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि वो मजबूरी में जहर निगल रहा है। उसकी मौत के जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दी जाए। साथ ही उनसे मोटा जुर्माना भी वसूला जाए।
जगरूप सिंह (34) गांव की ही कोऑपरेटिव सोसाइटी में बतौर दर्जा चार मुलाजिम वर्षों से काम कर रहा था। गांव के लोगों के अनुसार सोसाइटी में करीब छह से आठ लाख का गबन किया गया था। सारा आरोप बाकी के मेंबर्स जगरूप के सिर थोप रहे थे। इसी बात से परेशान होकर उसने घर में जहर निगल लिया। थाना हठूर के एसएचओ हरजिंदर सिंह के अनुसार सुसाइड नोट और उसके भाई इंद्रजीत सिंह के बयान पर सोसाइटी प्रधान बलवीर सिंह, कमेटी मेंबर्स गुरबचन सिंह, जगजीत सिंह और बब्बू पर धारा 306 के तहत पर्चज्ञ दर्ज किया है। वहीं एसएसपी उपिन्द्रजीत सिंह घुम्मन ने कहा कि सुसाइड नोट में सबकुछ साफ हो गया था। इसलिए एसएचओ को मामला दर्ज करने के आदेश दे दिए थे।
मरने वाले जगरूप सिंह का लिखा सुसाइड नोट जिसमें उसने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।