Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
विवाहिता को खिला दिया जहरीला पदार्थ, ससुरालियों पर मामला दर्ज
लुधियाना| दहेजकी डिमांड पूरी होने पर विवाहिता को धोखे से जहरीला पदार्थ खिलाने वाले ससुरालियों पर थाना डेहलों पुलिस ने मामला दर्ज किया है। ये मामला डेहलों की सर्बजीत कौर की शिकायत पर दर्ज हुआ। आरोपियों की पहचान डेहलों के सर्बजीत के पति अमृतपाल सिंह, सास सर्बजीत कौर और ननद अमरिंदर कौर के रूप में हुई है। फिलहाल आरोपी फरार हैं। पुलिस को दी शिकायत में सर्बजीत कौर ने बताया कि उसकी शादी जनवरी 2016 में अमृतपाल से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराली दहेज के लिए उसे परेशान करने लगे। कई बार पंचायती राजीनामा होने के बाद भी ससुरालियों ने उसे परेशान करना बंद नहीं किया। 7 सितंबर को आरोपियों ने उसे मारने की नीयत से धोखे से दही में कोई जहरीला पदार्थ डाल कर खिला दिया। हालत बिगड़ने पर उसने मायके वालों को सूचना दी, जिन्होंने उसे हॉस्पिटल भर्ती करवाया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।