Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नॉन टीचिंग यूनियन कल कॉलेजों के बाहर कैबिनेट मंत्री रखड़ा का पुतला फूंकेगी
लुधियाना| प्राइवेटकॉलेज नॉन टीचिंग इंप्लाइज यूनियन पंजाब एडेड और अन-एडिड (रजिस्टर्ड) ने हायर एजुकेशन मिनिस्टर सुरजीत सिंह रखड़ा द्वारा विधानसभा में दिए बयान का कड़ा विरोध किया। यूनियन के वरिष्ठ उप प्रधान ने बताया कि यूनियन मंत्री के उनकी मांगों के प्रति रवैये की निंदा करती है। उन्होंने कहा कि नॉन टीचिंग मुलाजिमों को साल 1978 से पे-पेरिटी के आधार पर सरकारी मुलाजिमों की तरह सभी सुविधाएं दी जा रही हैं। आज राज्य सरकार उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा की केंद्रीय यूनियन के निर्देश पर 13 सितंबर को दिया जाने वाला धरना अब 14 सितंबर को होगा। इसमें राज्य के सभी नॉन टीचिंग स्टाफ कॉलेजों के बाहर सुरजीत सिंह रखड़ा का पुतला फूंकेंगे। उन्होंने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार संगत दर्शन में लाखों रुपए बांट रही है। वहीं, दूसरी तरफ नॉन टीचिंग स्टाफ को प्रदर्शन करने के लिए मजबूर कर रही है। इस दौरान अश्वनी ठाकुर, सोहन लाल शर्मा, अमरीक सिंह, गीतांजलि शर्मा, तेजिंदर कौर, सतीश कुमार, राम दास, तिलक राज, राम तीरथ, अमरीक सिंह, जय गोपाल शर्मा मौजूद थे।