लुधियाना। मोचपुरा बाजार के पास नवा मोहल्ला में एक युवक जगनजोत सिंह द्वारा दो पक्षों का फैसला करवाने पर रंजिश रखते हुए एक पक्ष के दो दर्जन के करीब हथियारबंद युवकों ने उसके घर पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने घर पर पथराव किया और कांच की बोतलें भी मारी। हमलावर गली में दातर, तलवारें व बेसबॉल के बेट लेकर सरेआम घूमते हुए जगनजोत को धमकाते रहे।
करीब 15 मिनट तक गुंडागर्दी करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। इलाके के लोगों का कहना था कि हमले के दौरान दो फायर भी हुए। मामले की सूचना मिलने पर थाना कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जानकारी देते हुए आढ़ती गुरकमल सिंह ने बताया कि उसका भाई जगनजोत सिंह ग्यारहवीं क्लास का स्टूडेंट है। सोमवार को जगनजोत के एक दोस्त का किसी के साथ झगड़ा हो गया। शाम को जगन अपने दोस्त के साथ उसका राजीनामा करवाने के लिए चला गया।
राजीनामा होने के बाद एक पक्ष को लगा कि उन्हें नीचे झुकाकर फैसला हुआ है। जिस कारण वह कम लोग होने के कारण वहां से चले गए और जगनजोत भी घर आ गया। थोड़ी देर बाद उक्त पक्ष के लोगों ने जगनजोत को फोन करके गाली गलौच की और सुभानी बिल्डिंग चौक में आने के लिए कहा।
जगन ने आने के लिए मना करके फोन काट दिया। रात 9 बजे के करीब जगन परिवार समेत घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान उक्त हमलावर आए और गालियां देने लगे। जगन व उसके परिवार ने अंदर भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद हमलावरों ने घर पर ही कांच की बोतलें व पत्थर मारने शुरू कर दिए। इसी दौरान बचाव करने आए एक बुजुर्ग लुकेश गोसाईं के पेट में दातर का मुट्ठा मारा और एक युवक के हाथ पर दातर मारकर जख्मी कर दिया।