Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
घरेलू क्लेश में राड़ मारकर सौतेली मां का किया कत्ल
तलवारों और राॅड से बस में बैठे बुजुर्ग पर हमला, जख्मी
स्थानिकताजो कैंचियां में बाद दोपहर तीन बजे एक बुजुर्ग पर अज्ञात लोगों ने हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
सिविल अस्पताल में दाखिल सौदागर सिंह निवासी गांव सिधाना जिला बठिंडा ने बताया कि कुछ साल पहले उसके नौजवान लड़के का कत्ल किया गया था जिसके केस की पेशी भुगत कर अपने घर बठिंडा जा रहा था परंतु कथित आरोपियों ने कचहरियों से निकलने के बाद ही उसके पीछे गाड़ी लगा ली और तपा कैंचियों पर उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया। शोर पड़ने पर आरोपी भाग तो गए परंतु बुजुर्ग के काफी गंभीर चोटें लगीं जिसको मिनी सहारा क्लब के वालंटियर भुपिंद्र सिंह ने सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया।
बुजुर्ग ने बताया कि पहले भी हमलावरों ने उस पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की थी जिस कारण वह अपने गांव रहने की बजाय कहीं ओर गुप्त जगह पर रह रहा था। लोगों के अनुसार हमलावरों के पास पिस्टल भी थी। घटना का पता लगते सार ही एसएचओ मलकीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने पहुंच कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
बरनाला के सरकारी अस्पताल में उचाधीन बुजुर्ग।