Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मनरेगा मजदूरों ने काम मिलने पर किया पुतला फूंक प्रदर्शन
देहातीमजदूर सभा जिला बरनाला की कॉल पर मजदूर नेता भान सिंह संघेड़ा भोला सिंह कलाल माजरा की अगुवाई में मजदूरों ने जिले के गांव कलाल माजरा धनेर के मजदूरों ने महल कलां में प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की।
इस मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार प्रदेश सरकार की तरफ से लगातार मजदूरों के हितों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि आटा-दाल स्कीम के नाम पर लोगों को मूर्ख बनाया जा रहा है वही दूसरी तरफ गरीबों को हजारों रुपए के बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं। मनरेगा मजदूरों को पिछले कई महीनों से काम नहीं मिल रहा। जिन मनरेगा के मजदूरो को काम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मजदूरों की दी जाने वाली सहूलियतें अगर सरकार ने छीनने की कोशिश की तो संघर्ष को और प्रचंड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह के प्रदर्शन हर गांव में किए जाएंगें।
गांव कलाल माजरा धनेर के मजदूर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मजदूर।