Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शीला केजरीवाल दी बुआ लगदी जो कार्रवाई नहीं कर रेहा: छोटेपुर
16 के बाद आगे की रणनीति बनाएंगे
फाजिल्का|सुच्चा सिंहछोटेपुर ने कहा कि उनकी पंजाब परिवर्तन यात्रा अब तक आधे पंजाब को कवर कर चुकी है और 16 सितंबर तक पुरे पंजाब में परिवर्तन यात्रा करने उपरांत भविष्य की रणनीति बनाई जाएगी। छोटेपुर एडवोकेट गुरप्रीत सिंघ संधू के निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरी पब्लिक ही मेरी मास्टर है, जो पब्लिक मुझे आदेश देगी मैं वही करूंगा। केजरीवाल को निशाना बनाते हुए छोटेपुर ने कहा की केजरीवाल ने मेरे 40 साल के राजनीतिक करियर को तबाह करने की कोशिश की है, मेरे 40 साल के राजनीतिक जीवन में किसी विपक्षी नेता ने मुझ पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगाया उन्होंने ने यह बताया की असल में खुद केजरीवाल पंजाब का मुख्य मंत्री बनना चाहता है इसी लिए मुझे मात्र कन्वीनर तो जरूर बनाया गया, मगर कोई स्टेट कमेटी बनाने नहीं दी गई ता की पंजाब में कोई नया चेहरा उभर सके। आरोप लगाया की केजरीवाल द्वारा संजय सिंह को इंचार्ज बना कर 60 सदस्यों की टीम दिल्ली से भेज कर यह संदेश दिया की उनका पावर सेंटर दिल्ली ही रहेगा, इतना ही नहीं आप द्वारा जो 32 टिकटें घोषित की गई है उनमें से 20 उम्मीदवार टिकटों के काबिल नहीं थे। दिल्ली से आई टीम ने पैसे ले कर टिकटें बेचीं है। छोटे पुर ने कहा की पंजाब के हालात की जानकारी देने के लिए उसमें केजरीवाल से बार बार समय मांगा मगर 6 महीने तक उन्हें कोई समय नहीं दिया गया।
जिन्हें टिकटें दी उनमें कुछ भ्रष्टाचारी और क्रिमिनल
छोटेपुरआरोप लगाया कि जिनको को टिकटे दीं। उनमें कुछ भ्रष्टाचारी क्रिमिनल है। मैं ईमानदार हूं और यहीं कारण है कि दो साल में मैने 22 लाख रुपए पार्टी फंड के नाम पर एकत्रित किए है। 6 से शुरू हुई सद्भावना यात्रा 17 सितंबर तक चलेगी
फिरोजपुर में मीडिया के सवालों के जवाब देते सुच्चा सिंह छोटेपुर।