Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
डिग्री लेकर युवा बेरोजगार घूम रहे: बलविंदर
फाजिल्का|पंजाब मेंबेरोजगारी की समस्या बहुत गंभीर रूप धारण कर चुकी है पंजाब में सारे युवक डिग्री प्राप्त करके बेरोजगार घूम रहे हैं। यह बात बेरोजगार मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर यूनियन मेल के जिलाध्यक्ष बलविंदर सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि आजकल पंजाब में अलग-अलग विभागों में पोस्टें निकाली गई हैं वह फीसें बंद की जाएं जो व्यक्ति इस नौकरी में फिट होता है उसकी नौकरी में निर्धारित काट ली जाए। आजकल जहां पंजाब पुलिस में चल रही भर्ती में बाहरी राज्यों से अप्लाई किए युवकों का कोट सरकार काट दे नहीं तो पंजाब के युवक अपना हक लेने के लिए पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि अब यूिनयन प्रदेश सरकार के झूठे आश्वासनों पर आने वाली नहीं है। जल्द ही मांगें मनवाने के लिए संघर्ष तेज किया जाएगा। इस मौके बलविंदर सिंह सजराना, लखविंदर सिंह बहक खास, हरमीत सिंह जंडवाला खरता, कुलविंदर सिंह नूरशाह, गुरमीत सिंह बोदीवाला आदि मौजूद थे।