- Hindi News
- उज्जवला योजना के तहत जिले में बांटे 6 हजार गैस कनेक्शन
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जवला योजना के तहत जिले में बांटे 6 हजार गैस कनेक्शन
भास्कर संवाददाता | होशियारपुर
प्रधानमंत्रीउज्जवल योजना के तहत जिले में करीब छह हजार लाभार्थियों को मुफ्त गैस कनेक्शन, चूल्हे और रेगुलेटरों का वितरण किया गया। चब्बेवाल में हुए समागम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री सोहन सिंह ठंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए कई अहम फैसले किए हैं। सबसे पहले जनधन योजना अधीन सभी के बैंकों में खाते खोले गए और जरूरतमंद महिलाओं को गैस कनेक्शन की सुविधा देने के लिए सभी को गैस सब्सिडी छोड़ने की योजना बनाई। इस योजना तहत छोड़ी गई सब्सिडी के करीब 23 हजार करोड़ रुपए सरकारी खजाने में जमा हुए और इस राशि द्वारा पांच करोड़ से अधिक परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। चब्बेवाल में करीब 1300 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन बांटे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय देश और राज्य की जो हालत हुई थी, वह सभी के सामने है। अब जहां केंद्र सरकार की तरफ से गैस कनेक्शन दिए गए, वहीं पंजाब सरकार की तरफ से मुफ्त चूल्हे बांटे जा रहे हैं। इसके बाद कम्युनिटी हाल गौतम नगर में मुख्यमंत्री पंजाब के राजनीतिक सलाहकार तीक्ष्ण सूद और बीडीपीओ कार्यालय हलका शामचौरासी में गैस कनेक्शन बांटे गए। होशियारपुर में 1782, शामचौरासी में 1346 और टांडा में 1939 लाभार्थियों को मुफ्त कनेक्शन बांटे। इस मौके पर एडीसी (सामान्य) इकबाल सिंह संधू, एसडीएम होशियारपुर जितेंद्र जोरावर, कंट्रोलर खुराक और सिविल सप्लाई रजनीश कौर, बीडीपीओ कुलदीप कौर, सुखदेव सिंह, सहायक खुराक और सप्लाई अधिकारी हरी राम, जिला भाजपा प्रधान डॉ. रमन घई, संजीव तलवाड़, रविंदर ठंडल, मनोज कौर, निर्मल सिंह भीलोवाल, तलविंदर कौर, भारत भूषण वर्मा, पार्षद निपुण शर्मा, नीति तलवाड़, यशपाल शर्मा, रामदेव यादव, इंस्पेक्टर मनीश बसी, कुलजीत, रणदीप सिंह, रुबिन, राहुल शर्मा, अर्चना जैन, डॉ. दिलबाग राय, अश्वनी ओहरी, ज्ञान बांसल, सुषमा सेतिया, विजय सूद, पवित्तर सिंह मौजूद थे।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन बांटने के दौरान सोहन सिंह ठंडल और केंद्रीय मंत्री विजय सांपला (नीचे खड़े मध्य)।