- Hindi News
- National
- डेविएट जालंधर के प्रिंसिपल का इकलौता बेटा भाखड़ा नहर में डूबा, दोस्तों संग शादी में गया था
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
डेविएट जालंधर के प्रिंसिपल का इकलौता बेटा भाखड़ा नहर में डूबा, दोस्तों संग शादी में गया था
पटियाला | डीएवीइंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (डेविएट) जालंधर के प्रिंसिपल डॉ. मनोज कुमार का इकलौता बेटा अनमोल रविवार देररात भाखड़ा नहर में डूब गया। 22 साल का अनमोल छह दोस्तों के साथ नाभा रोड के जेडी पैलेस में एक शादी में शामिल होने गया था। वह थापर यूनिवर्सिटी में बी-टेक सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था और हॉस्टल में ही रहता था। पुलिस ने बताया कि रविवार रात सात स्टूडेंट्स नाभा रोड स्थित जेडी पैलेस में शादी में शामिल होने गए थे। इनमें से तीन पहले ही लौट गए, जबकि 4 स्टूडेंट्स वहीं मस्ती करते रहे। रविवार रात करीब 12:30 बजे चारों पैदल ही वापस रहे थे। इनमें से एक नोएडा, दूसरा चंडीगढ़, तीसरा पटियाला और चौथा अनमोल था। वापसी में वे भाखड़ा पुल के किनारे बैठ गए। अनमोल कहने लगा कि वह पानी छूकर वापस जाएगा। तीनों उसे रोकते रहे, लेकिन वह पानी में उतर गया। इतने में उसका पैर फिसला और वह पानी के तेज बहाव में बह गया।