पटना। गांधीमैदान और उसके आसपास लगने वाली लिट्टी-चाेखा की दुकानों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु परिवार के साथ इस व्यंजन का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं। परिवार के साथ घूमने निकले पटियाला निवासी गुरजीत चावला कहते हैं कि यहां आकर पहली बार लिट्टी के बारे में सुना। परिवार को लिट्टी-चोखा खिलाने लाया हूं। यह बहुत स्वादिष्ट है। तलवंडी से आईं हरप्रीत बताती हैं कि लिट्टी के बारे में बहुत सुना था। यह खाने में लाजवाब है।