• Hindi News
  • National
  • 105 बेटियों के खाते खोल श्रीगंगानगर जिले का फकीरवाली बना संपूर्ण सुकन्या समृद्धि गांव

105 बेटियों के खाते खोल श्रीगंगानगर जिले का फकीरवाली बना संपूर्ण सुकन्या समृद्धि गांव

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
भास्कर संवाददाता श्रीगंगानगर | डाकविभाग की ओर से जिले के फकीरवाली को संपूर्ण सुकन्या समृद्धि गांव घोषित किया है। इस गांव में 105 बालिकाओं के सुकन्या के तहत खाते खोले गए हैं। यह जानकारी डाक विभाग के जोधपुर निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कही। यादव शनिवार को वृहद डाक मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विभाग में डिजिटल तकनीक के बढ़े इस्तेमाल पर विचार व्यक्त किए। विशिष्ट अतिथि यूआईटी अध्यक्ष संजय महिपाल ने कहा कि डाक विभाग भारत सरकार के सबसे पुराने विभागों में से है जो आज भी जन सरोकारों से जुड़ा हुआ है। कार्यक्रम में अतिथियों की ओर से गांव फकीरवाली गांव की 40 बालिकाओं को माला पहना, पाठ्य सामग्री, चॉकलेट पास बुक देकर स्वागत किया गया। मेले में सहायक डाक अधीक्षक सीताराम खत्री, अजय चुघ, राकेश धींगड़ा, डाक निरीक्षक मोहनलाल वर्मा, गौरव चलाना, सुनील गर्ग, श्रवण कुमार, पारस मल सुथार, प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर विशाल भारद्वाज सहित अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।

वृहद डाक मेले में फकीरवाली गांव की बालिकाओे को सुकन्या खाते की पास बुक देते पदाधिकारी।

खबरें और भी हैं...