Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जेडीए ने स्टे के बावजूद मकान तोड़ने का नोटिस थमाया
जयपुर| न्यायालयद्वारा एक मकान पर किसी तरह की कार्रवाई पर स्टे दिए जाने के बावजूद जेडीए ने मकान तोड़ने को नोटिस थमा दिया। उल्लेखनीय है कि जेडीए ने बुधवार को नोटिस 4 दिन की छुट्टियों से ठीक पहले दिया। अब पीड़ितों के सामने समस्या है कि वह अफसरों को कोर्ट स्टे के बारे में कब और कैसे समझाए।
कानोता में कमल नगर के प्लांट नं. 185 में कजोड़मल गुर्जर रहते हैं। मकान को अवैध बताते हुए जेडीए ने उसे तोड़ने की कोशिश की। उन्होंने कोर्ट में याचिका पेश की। कोर्ट के आदेशानुसार कजोड़मल के पास गृह निर्माण समिति का पट्टा, रकम जमा कराने की रसीद और साइट प्लान है। ऐसे में जेडीए याचिका का फैसला नहीं होने तक कार्रवाई नहीं करे। अब 2 साल बाद शुक्रवार को जेडीए कर्मचारी उनके घर लाल निशान लगाकर नोटिस दे गए, जिसमें बुधवार को कार्रवाई होना लिखा है। कजोड़मल ने अफसरों से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन शनिवार से मंगलवार तक छुट्टी है। ऐसे में एक ओर वह स्टे आदेश बताकर कार्रवाई रुकवा नहीं पा रहा, दूसरी ओर जेडीए बुधवार को खुलेगा और उसी दिन तोड़फोड़ होनी है। अब पीड़ित ने जेडीए को ईमेल भेजा है कि कार्रवाई रोकी जाए।