Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ऑनलाइन होते ही औसतन 39 शिकायतें रोजाना
पहलेजहां मोबाइल जरूरी दस्तावेज के गायब होने पर थानों में शिकायतें दर्ज नहीं की जाती थीं, अब ऑनलाइन सुविधा शुरू होते ही रोजाना औसतन 39 शिकायतें दर्ज हो रही हैं। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने एक अगस्त को एससीआरबी शाखा द्वारा बनाए गए लोस्ट आर्टिकल रिपोर्ट साॅफ्टवेयर को लॉन्च किया था। इसके बाद 12 अगस्त से शिकायतें दर्ज होना शुरू हुई तो प्रदेशभर के 865 थानों में 60 दिन मंे 2374 शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। इनमें भी सबसेज्यादा 1055 शिकायतें जयपुर कमिश्नरेट में दर्ज हुई हैं।
774 मोबाइल
317आरसी
223डीएल
146सिमकार्ड
107आधार
105वोटरकार्ड
गुमशुदगी : पहले टालती थी थाना पुलिस
कौन-कौनसी ऑनलाइन शिकायत : जरूरीदस्तावेज, मोबाइल, सिम कार्ड, डेबिट क्रेडिट कार्ड, लैपटोप, घड़ी, कैमरा, आई पेड, टेबलेट, डाटा कार्ड डोंगल आदि चाेरी होने पर।
घड़ीस्कूल आई कार्ड गायब होने की भी शिकायत : जयपुरकमिश्नरेट ने घड़ी गुम होने की 7 शिकायत और स्कूल कॉलेज आई कार्ड गुम होने की 13 शिकायत दर्ज की हैं। पहले यह शिकायतें दर्ज ही नहीं की जाती थीं।
यूंकराएं ऑनलाइन शिकायत : एसीआरबीके एडीजी कपिल गर्ग ने बताया कि किसी के दस्तावेज या फिर उसका मोबाइल गायब हो जाता है तो राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर बने सॉफ्टवेयर पर क्लिक करते ही एक प्रफोर्मा आएगा। जिस पर परिवादी अपने शिकायत टाइप करेंगे और प्रेषित के बटन पर क्लिक करते ही शिकायत संबंधित जिला मुख्यालय पुलिस के ऑफिस पहुंच जाएगी। शिकायत वहां से संबंधित थाने में भेजी जाएगी। शिकायत मिलते ही रिपोर्ट दर्ज होगी।
यहहै फायदा
{लोगोंको थानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे
{ महज एक घंटे में ही दर्ज हो जाती है शिकायत
{ शिकायत नंबर दर्ज प्रकरण की रसीद भी मेल-आईडी पर जाती है। डुप्लीकेट सत्यापित दस्तावेज आसानी से मिलना शुरू हो गए।