Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
स्टूडेंट्स ने विवि परिसर में साफ-सफाई की, पौधे लगाए
जोधपुर | कृषिमहाविद्यालय, मंडोर में कृषि स्नातक विद्यार्थियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन सोमवार को हुआ। कुलपति डॉ. बलराज सिंह ने कहा कि छात्र जीवन में एनएसएस का बहुत महत्व है। जीवन में स्वच्छ रहने का जो गांधीजी ने पाठ पढ़ाया था उसी से सीख लेते हुए एनएसएस की स्थापना हुई। विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने के साथ स्वच्छ रहने की भी जरूरत है। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने श्रमदान कर विश्वविद्यालय परिसर की साफ-सफाई की। अधिष्ठाता डॉ. वीएस जैतावत ने भी अपने विचार रखे। महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी डॉ. बनवारीलाल ने बताया कि तीन दिवसीय कैंप में कैंपस के साफ-सफाई अनुसंधान केंद्र पर प्रयोग स्थलों महाविद्यालय, प्रशासनिक भवन अनुसंधान केंद्र के भवनों आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई छात्रों द्वारा श्रमदान से की गई एवं आवासीय परिसर में पौधरोपण किया गया। तीनों दिन विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय का भ्रमण कर विवि को प्लास्टिक और खरपतवार मुक्त बनाने में अपनी महत्ती भूमिका निभाई।