Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
श्रद्धालुओं ने बाबा के जयकारों के बीच दर्शन किए
कम्यूनिटी रिपोर्टर | जोधपुर
लोकदेवता बाबा रामदेव के पुण्य समाधि दिवस दशमी पर सोमवार को बाबा के गुरु बालिनाथ के मंदिर में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। सुबह सवा छह बजे 51 ज्योत से महाआरती हुई। संध्या आरती में यहां भक्तों की भीड़ उमड़ी और बाबा के जयकारों के बीच लोगों ने दर्शन किए। इसके साथ ही मेले का समापन हुआ।
मसूरिया मंदिर में सुबह आरती के बाद दिन में साढ़े बारह बजे मंचोच्चार के बीच महारुद्राभिषेक का आयोजन हुआ। पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति ट्रस्ट सभा की ओर से 501 किलो प्रसाद चढ़ाया, जिसे बाद में श्रद्धालुओं में वितरण किया गया। बाबा की दशमी पर पूरे दिन शहर एवं दूर दराज के हिस्सों से लोग यहां आते रहे। मसूरिया प्रांगण में लगे मेले में दिनभर लोगों की रेलमपेल लगी रही। शाम को मेला स्थल पर भीड़ के कारण लोगों को कतारों में खड़े होकर दर्शन के लिए प्रवेश करना पड़ा। ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने बताया कि शाम को आरती में समाजसेवी महेंद्र प्रजापत ट्रस्ट के सदस्य शामिल हुए। 12 वीं रोड चौराहे पर भीड़ को देखते हुए पुलिस ने बैरिकेड लगाकर व्यवस्थाएं संभाल रखी थी।
बाबा दशमी पर सोमवार सुबह महाआरती सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े।