Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कर्मचारी महासंघ की गेट मीटिंग आयोजित
जोधपुर| अखिलराजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ (एसएम) की मंगलवार को महासंघ प्रदेशाध्यक्ष राजाबाबू बोहरा की अध्यक्षता में तकनीकी निदेशालय, राजकीय मुद्रणालय, नवचौकिया डिस्पेंसरी, पीएचईडी, वन विभाग के बाहर गेट मीटिंग हुई। इसमें आगामी 20 सितंबर को 22 सूत्री मांगों को लेकर प्रस्तावित प्रदेश स्तरीय धरने को सफल बनाने का आह्वान किया गया। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजाबाबू बोहरा ने कहा कि सरकार संविदाकर्मियों को स्थाई नहीं कर रही है, वर्क चार्ज को प्रमोशन नहीं दे रही है, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सहयोगिनों को स्थाई नहीं किया जा रहा है ना ही उनका मानदेय बढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा होमगार्ड को भी परमानेंट नहीं किया जा रहा है और कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर नहीं किया जा रहा है। इसी के विरोध में कर्मचारियों की ओर से जयपुर कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदेश स्तरीय धरना दिया जाएगा। महासंघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव पुरोहित ने कहा कि इसको लेकर गेट मीटिंग के माध्यम से कर्मचारियों को जागरूक करने के साथ पीले चावल बांटे जा रहे हैं। गेट मीटिंग में हरनारायण दाधीच, अनिल गौड़, प्रभुनारायण बोहरा, नंदकिशोर बोहरा, मदन शर्मा, भंवरलाल, दयाराम प्रजापति, सलीम खान, नीलकंठ सेन एवं शांता जाेशी आदि मौजूद थे