Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
आशापूर्णा की साइट विजिट करो और जीतो योजना का तीसरा ड्रॉ संपन्न
आशापूर्णा बिल्डकॉन की आशापूर्णा नैनो एवेन्यू योजना में साइट विजिट करो जीतो के तहत दिए जाने वाले पुरस्कारों का तीसरा मिनी ड्रॉ रविवार को आशापूर्णा मॉल में भव्य समारोह के साथ आयोजित किया गया। आशापूर्णा ग्रुप के डायरेक्टर हर्षवर्धन सिंह ने मुख्य अतिथि डॉ. रेणु मकवाना डॉ. संजय मकवाना का स्वागत किया। ड्रॉ के विजेता महेशचंद्र मीना को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। मैनेजर श्याम प्रताप सिंह भाटी ने बताया कि अपनी जमीन, अपनी छत का जोधपुरवासियों का सपना आशापूर्णा की विभिन्न परियोजनाओं में पूरा किया जा रहा है। नैनो एवेन्यू परियोजना में सभी सुविधाओं से युक्त मकान 22.50 लाख में खरीदने का सुनहरा मौका दिया जा रहा है, जिसका जोधपुरवासियों ने अपार उत्साह से समर्थन किया। यह परियोजना आशापूर्णा के नैनो मैक्स प्रोजेक्ट्स में स्थित है, जो रेलवे स्टेशन से 8 किमी, रातानाडा सर्किल से 5 किमी, एयरपोर्ट से 4 किमी है। इस परियोजना में डिवाइडर डामरयुक्त सड़कें, बिजली, आशापूर्णा माता का मंदिर, सीवरेज लाइन, गार्डन पौधों का कार्य पूर्ण हो चुका है और करीब 200 परिवारों का रहवास प्रारंभ हो गया है।