Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
चिमनकापुरा में मिला डेंगू रोगी
पटोंदा|उपखंड क्षेत्रमें डेंगू का डंक थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। गांव चिमनकापुरा में डेंगू मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा कई लोग बुखार से पीड़ित हैं। चिमनकापुरा के ग्रामीणों ने बताया कि जतन जाटव को कई दिनों से बुखार था। तबीयत में सुधार नहीं होने पर हिंडौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराने पर डेंगू रोग की पुष्टि हुई। जिसका उपचार चल रहा है। बताया कि पटोंदा,कजानीपुर,खेडीचांदला,सनेट आदि गांवों में वायरल फैला हुआ है और घर-घर में बीमारों की चारपाई बिछी हुई हैं। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद गांवों में चिकित्सा टीम उपचार के लिए नहीं पहुंच रही हैं। जिससे ग्रामीणों में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के प्रति नाराजगी बनी हुई हैं।
स्वच्छकरौली अभियान की सराहना को
करौली|शहरकोस्वच्छ बनाने के लिए कलेक्टर मनोज कुमार शर्मा की अभिनव पहल की विभिन्न संगठनों ने सराहना की है। पर्यावरण चेतना समिति के अध्यक्ष दामोदर शुक्ला ने स्वच्छ करौली स्वस्थ्य करौली अभियान में आमजन से सहभागिता निभाने,कच्चे फ्लेश शौचालयों को बंद कर,गंदे नाले का पानी भद्रावती नदी में रोककर प्रदूषणमुक्त करौली बनाने का सुझाव दिया है। प्रवक्ता महेश सिंहल ने बताया कि समिति ने बैठक में स्वच्छ करौली अभियान को गति देने आमजन में जागरुकता पैदा करने के लिए अन्य संगठनों से सहयोग करने का आह्वान किया।
विधिकसेवा शिविर में दी कानूनी जानकारी
सूरौठ|ग्रामपंचायतलहचौडा में सोमवार को ताल्लुका विधिक सेवा समिति,हिंडाैन की ओर से विधिक शिविर लगाया गया। शिविर में पैनल अधिवक्ता अशोक कुमार शर्मा एवं पैरालीगल वालेंटियर यासीन खां ने कई कानूनी जानकारी दी।