Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मवेशियों की सेवा के लिए हर दिन भरते हैं खेळ में पानी
कोटा| शहरमें मवेशियों की पेयजल व्यवस्था के लिए रियासतकालीन पानी की खेळ का इस्तेमाल आज भी जारी है। शिवपुरा स्थित प्राचीन खेळ में परंपरागत तरीके से पानी भरा जा रहा हैं। मवेशियों के लिए सरकारी नल से पानी भरते हैं। इसका पानी साफ-सुथरा रहे इस बात का भी यहां के लोग पूरा ध्यान रखते हैं। लोगों का कहना है कि हर दिन यहां 500 से अधिक मवेशी पानी पीते हैं। इस एरिया में एकमात्र रियासतकालीन खेळ बची हैं। रिटायर्ड रोडवेजकर्मी टीकचमंद ने बताया कि यहां पानी भरने का 50 साल से अधिक समय से सिलसिला जारी हैं। गर्मी के सीजन में मवेशियों के लिए पानी भरने का विशेष ध्यान दिया जाता है।
पिलरतोड़ दिए थे वाहन, मरम्मत करवाई
व्यापारसंघ के घीसालाल चौहान ने बताया कि दो साल पहले वाहन की टक्कर से इसके पिल्लर टूट गए थे। बाद में मरम्मत करवाई। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के रामस्वरूप शर्मा, कौशल किशोर गोयल, सत्तार भाई सहित अन्य लोग पूरा सहयोग करते हैं।
शिवपुरा की रियासतकालीन खेळ में पानी भरते लोग।