Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बड़ तिराहा रोड से सीधे जुड़ेंगे ग्रामीण हाट बाजार, गवर्नमेंट म्यूजियम डेजर्ट पार्क
कोटा| बड़तिराहा से जेडीबी जा रही रोड से आने वाले समय में नयापुरा स्थित गवर्नमेंट म्यूजियम, ग्रामीण हाट बाजार डेजर्ट पार्क सीधा जुड़ेंगे। यूआईटी इस दिशा में प्लान तैयार करवा रहा है। सीधे रोड से जुड़े नहीं होने से म्यूजियम, हाट बाजार डेजर्ट पार्क पर्यटकों की निगाह से छिपे हुए हैं। सड़क बनने पर इन तक देसी-विदेशी पर्यटकों की पहुंच आसान होगी। चूंकि अभी तक तो म्यूजियम में गिनती पर्यटक पहुंचते हैं, बाकी हाट बाजार डेजर्ट पार्क धीरे-धीरे जीर्ण-शीर्ण हो गए हैं और वीरान पड़े हैं। यूआईटी सड़क बनाने के साथ-साथ तीनों को बेहतर तरीके से डेवलप करके इन्हें आकर्षक बनाएगा। इस स्कीम का फायदा कलादीर्घा को भी होगा।
यूआईटीजल्द बनाएगा डीपीआर : प्लानको लेकर यूआईटी अध्यक्ष ने पिछले दिनों गवर्नमेंट म्यूजियम, ग्रामीण हाट बाजार, डेजर्ट पार्क बड़ तिराहा की रोड साइट का निरीक्षण किया। यूआईटी के अधिकारियों को उन्होंने तुरंत निर्देश दिए कि वह म्यूजियम के लिए नई सड़क, उजड़ चुके हाट बाजार डेजर्ट पार्क को फिर से विकसित करने का एस्टीमेट बनवाकर उन्हें सुपुर्द करें। अध्यक्ष के बताए एस्टीमेट बनाने के काम अधिकारी में जुटे हुए हैं।
कार्यप्रगति की रिपोर्ट लेंगे अध्यक्ष
अध्यक्षआरके मेहता ने बताया कि उन्होंने म्यूजियम के लिए सीधी सड़क बनाने के साथ हाट बाजार डेजर्ट पार्क को संवारने के लिए मौका मुआयना किया था। तब अधिकारियों को एस्टीमेट के लिए निर्देशित किया था। अभी तक अधिकारियों ने उनके बताए काम को कितना आगे बढ़ाया। जिसकी वह प्रगति रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को बुलाकर जल्द लेने वाले हैं।