Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अनसीन वायरस की दस्तक, चिकनगुनिया डेंगू के लक्षण, लेकिन जांच में निगेटिव
शहरमें इस बार एक “अनसीन वायरस’ ने दस्तक दी है। अनसीन इसलिए, क्योंकि डॉक्टर खुद इसे पहचान नहीं पा रहे हैं। बस, लक्षणों के आधार पर ट्रीटमेंट कर रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों प्राइवेट हॉस्पिटलों में रोजाना ऐसे रोगी पहुंच रहे हैं। असल में पिछले कुछ समय से ऐसे रोगी बड़ी संख्या में डॉक्टरों के पास रहे हैं, जिनमें डेंगू और चिकनगुनिया के मिश्रित लक्षण देखे जा रहे हैं। बुखार, जोड़ों का दर्द, शरीर पर चकत्ते होना, खुजली और सिरदर्द जैसे लक्षणों के साथ पहुंच रहे इन रोगियों की जांच में तो डेंगू पॉजिटिव रहा और ही चिकनगुनिया। जबकि मरीज में दोनों रोगों के लक्षण साफ नजर रहे हैं। अब डॉक्टरों के सामने चुनौती यह है कि वे इलाज किस गाइडलाइन पर करें। हालांकि सामान्य पैरासिटामोल टैबलेट लेने और कुछ समय तक आराम करने से रोगी की स्थिति में सुधार भी रहा है। लक्षणों से ऐसा माना जा रहा है कि यह मच्छर जनित वायरस है, जो अभी तक पहचाना नहीं जा सका है। क्योंकि सारे लक्षण वैसे ही हैं, जैसे मच्छर जनित अन्य रोगों में नजर आते हैं।
जांचनिगेटिव तो यह नहीं मानें कि कुछ नहीं: यदिडेंगू और चिकनगुनिया की जांच रिपोर्ट निगेटिव जाए और लक्षण इन दोनों के जैसे हों तो इसका मतलब यह नहीं कि आपको कोई दवा ही नहीं लेनी। डॉक्टर से सलाह लें और आराम करें। ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ लें। इलाज नहीं लेने की स्थिति में तबीयत ज्यादा बिगड़ सकती है।
^रोजाना मेरे ओपीडी में 5 से 7 ऐसे रोगी रहे हैं, जिनमें डेंगू और चिकनगुनिया दोनों के लक्षण होते हैं, लेकिन जांच में कुछ नहीं आता। हम खुद नहीं समझ पा रहे कि ऐसा क्यों हो रहा है? रोगी की स्थिति देखकर लगता है कि वह कन्फर्म डेंगू का शिकार है। संभव है कि यह मच्छर जनित ही कोई नया वायरस है, जो पहचाना नहीं जा रहा। हालांकि ऐसे रोगियों को घबराने की जरूरत नहीं है, इलाज लें। -डॉ. मनोज सलूजा, प्रोफेसर, मेडिसिन विभाग, मेडिकल कॉलेज
^मैंनेकई रोगियों के लक्षणों के आधार पर चिकनगुनिया टेस्ट कराए, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि रोगी की जोड़ों में भारी दर्द की शिकायत थी। इसे यह भी मान सकते हैं कि सामान्य बुखार है, लेकिन उसके साथ जोड़ों में दर्द हो रहा है। बुखार तो सालों से होता ही है, पहले तो जांच भी नहीं कराते थे। लेकिन अब चूंकि सुविधा है तो करा लेते हैं। -डॉ. गिरीश माथुर, सीनियर फिजिशियन