प्रशंसकों से की मुलाकात, शेयर की कुछ खास बातें
भास्कर न्यूज -!- जालोर
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रसिद्ध और मुख्य बाल कलाकार टप्पू ने सोमवार को जालोर पहुंचकर अपने प्रशंसकों चौंका दिया। टप्पू का असल नाम भव्य गांधी हैं और वे यहां नंदीश्वर दीप में जैन संत अभयदेव सूरीश्वर से भेंट कर आशीर्वाद लेने आए थे। कुछ ही देर के लिए यहां रुके टप्पू को देखकर प्रशंसकों की भीड़ एकत्रित हो गई। खासकर ब'चों ने उन्हें घेर लिया और काफी सवाल जवाब शुरू कर दिए। टप्पू ने भी ब'चों के साथ फोटो खिंचवाने से लेकर ढेर सारी बातें की और अपनी पर्दे की जिंदगी के अलावा असल जिंदगी की भी कुछ खास बातें बताई। टप्पू ने बताया कि घर पर मम्मी पापा उसे हमेशा भव्य ही कहकर बुलाते थे, मेरा कोई निक नेम नहीं था, मैं कई बार मम्मी से कहता भी था कि मेरा निक नेम रखे, लेकिन वे नहीं मानी। इसके बाद टीवी सीरियल में मुझे टप्पू नाम मिला। शेष-!-पेज १५
अब सभी लोग मुझे इसी नाम से पुकारते हैं। जब भी यह नाम कोई पुकारता है तो मुझे प्राउड फील होता है। इस दौरान ट्रस्ट के सचिव रमेश जैन, पारसमल बोहरा, छगन जैन, अध्यक्ष डूंगरचंद शाह और उपाध्यक्ष कालूराज मेहता समेत कई लोग मौजूद थे।