Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
किसानों की समस्याओं पर चर्चा की
देवगढ़| कालेसरियाग्राम पंचायत के झांकरा गांव के देवनारायण मंदिर पर भारतीय किसान संघ की ओर से बलराम जयंती मनाई। बैठक में जिला मंत्री महेंद्र सिंह चूंडावत ने किसान संघ के उद्देश्यों पर चर्चा की गई। बैठक में किसानों ने बताया कि क्षेत्र में नीलगायों का आंतक व्याप्त है। क्षेत्र में घूमने वाले सभी लावारिस पशुओं के लिए प्रत्येक पंचायत स्तर पर काइन हाउस निर्माण करने की मांग की। वर्ष 2009 से लंबित पड़ी बिजली की फाइलों का शीघ्र ही निस्तारण करने की मांग की। किसानों को खेतों में सिंचाई के बिजली सप्लाई रात में देकर दिन में दी जाए। वो भी कम से कम 12 घंटे दी जाए। खेतों में सिंगल फेस, मोटर कनेक्शन की मान्यता दी जाए। खेतों में प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान का पुरा मुआवजा दिलाने की मांग आदि कई विषय पर चर्चा की गई। इस मौके पर भंवरसिंह चूंडावत, लक्ष्मण सालवी, शंकरलाल गुर्जर, भैरूराम, सोराम गुर्जर, देवा गुर्जर, दुदा गुर्जर, बाबुनाथ आदि कई सारे किसान महिला मौजूद थे।