Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
युवती को शादी का झांसा दे दो साल तक ज्यादती की
फतेहपुर | सदरथाने में युवती ने डरा-धमकाकर और शादी का झांसा देकर ज्यादती करने का मुकदमा दर्ज कराया है। सदर थाना प्रभारी ओपी मीणा ने बताया कि बेसवा की युवती ने इस्तगासे के जरिए रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके गांव के ही शाहरुख खान (25) उर्फ चांद पुत्र मुस्तफा ने उसे धमकाया और शादी का झांसा देकर दो साल ज्यादती की।
पीड़िता का पिता विदेश में रहता है और युवती बेसवा में मां, भाई और बहन के साथ रहती है। जनवरी 2014 में शाहरुख उसके घर में घुस गया तथा उसके साथ अश्लील हरकत की। उसे मोबाइल पर अश्लील वीडियो क्लीपिंग दिखाई तथा बोला कि इसे नेट पर डाल दूंगा और उसके साथ ज्यादती की। पीड़िता के अनुसार यह सीडी शाहरुख ने कुछ दिन पहले बना ली थी। इसके बाद शाहरुख खां दो वर्ष तक उसका शोषण करता रहा।
रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने पीड़िता को आश्वासन दिया कि जब उसका पिता विदेश से जाएगा तो शादी कर लेगा। पीड़िता के पिता के विदेश से आने के बाद आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया है। मामले की जांच की जा रही है।