गंगापुर सिटी | वजीरपुरतहसील के सेवा गांव निवासी डॉ. गंगा सहाय मीणा को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से यूजीसी रिसर्च अवार्ड 2014-16 के लिए चुना गया है। इस अवार्ड के तहत डॉ. मीणा आगामी दो साल समकालीन हिंदी आदिवासी लेखन पर शोध करेंगे, जिसका खर्च आयोग उठाएगा।