- Hindi News
- National
- हाईवे पर मंडी; किसान सुखाते हैं उड़द मूंग, यहीं से ले जाते व्यापारी और बगल से गुजरतेे हैं वाहन
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाईवे पर मंडी; किसान सुखाते हैं उड़द-मूंग, यहीं से ले जाते व्यापारी और बगल से गुजरतेे हैं वाहन
सड़क पर ही पैकिंग करते हैं किसान
भीलवाड़ा | यहदिलचस्प तस्वीर गुलाबपुरा-भीम हाईवे की है। किसान उड़द, मूंग की फसल खेतों से काटकर दलहन निकालने के लिए हाईवे पर डाल देते हैं। उनका मानना है कि हाईवे से निकलने वाले वाहनों के टायर की गर्मी और हवा से उड़द, मूंग की फली से परत हट जाए। दलहन को सुखाने के बाद वहीं पर बोरियों में पैक करके सीधा मंडी में बेचने के लिए ले जा रहे हैं।
पांचकिलोमीटर में हर तरफ ऐसा नजारा
कईव्यापारी हाईवे पर ही दलहन खरीदकर ले जा रहे हैं। हाईवे पर करीब 5 किलोमीटर में ऐसे ही किसानों को दलहन तैयार करते हुए देखा जा सकता है। सुखलाल, मुकेश राव कहते हैं, खर्च बचाने के लिए उन्होंने यह तकनीक अपनाई है। आगे ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। लेकिन सात गांवों के कार, जीप और अन्य वाहन इसी हाइवे से गुजरते हैं। फोटो: ओमप्रकाशशर्मा