• Hindi News
  • National
  • बामनवाली गांव के हर परिवार का बीमा हुआ

बामनवाली गांव के हर परिवार का बीमा हुआ

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
सिटी रिपोर्टर | बीकानेर/लूणकरणसर

शहरसे करीब 45 किलोमीटर दूर श्रीगंगानगर रोड पर स्थित गांव बामनवाली बीकानेर जिले का पहला ऐसा गांव बन गया है, जहां हर घर से एक सदस्य अब बीमाधारक हैं। गुरुवार को डाक विभाग ने कैंपेन चलाते हुए गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 177 पात्र परिवारों में सदस्यों का चयन करते हुए बीमा किया। गांव में न्यूनतम 25 हजार और अधिकतम दो लाख रुपए तक का बीमा किया गया। संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने संपूर्ण बीमा ग्राम योजना अक्टूबर में शुरू की थी। फिर 28 नवंबर को राजस्थान के जोधपुर जिले के लूणी तहसील के गांव शिकारपुरा को पहला संपूर्ण बीमा ग्राम घोषित किया गया। डाक सेवाएं पश्चिमी क्षेत्र राजस्थान जोधपुर के निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने अब बीकानेर जिले के गांव बामनवाली को राजस्थान का दूसरा संपूर्ण बीमा ग्राम घोषित किया है। उन्होंने कहा कि डाक विभाग ने यह कदम सामाजिक सुरक्षा कवरेज को बढ़ाने के लिए साथ-साथ वित्तीय समावेशन में अभिवृद्धि के प्रयासों के तहत किया है। इससे गांव में रहने वाले किसान एवं निर्धन परिवारों को फायदा होगा। उन्हें जीवन सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने बताया कि डाक विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए 1995 में ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना शुरू की थी। इस मौके पर डाक अधीक्षक जीएन कनवारिया, डाक सहायक अधीक्षक वीनू पारीक, अरुण सोलंकी, नंदलाल, दीनदयाल, रामनिवास, शंकरलाल आदि मौजूद थे।

बामनवाली में ग्रामीणों को बीमा पत्र सौंपते प्रधान और अधिकारी।

भारत सरकार देगी सालाना बोनस

योजनाके तहत बीमा करवाने वाले धारकों को भारत सरकार की ओर से प्रत्येक एक हजार रुपए की राशि पर 50 रुपए बोनस दिया जाएगा। यानि 25 हजार रुपए के सालाना बीमा पर धारक को 1750 रुपए सालाना बोनस दिया जाएगा। डाक विभाग अब जिले के गांव भीकमपुर और तोलियासर में घर-घर जाकर पात्र लोगों को बीमा के लिए चिन्हित करेगा। फिर कैंपेन चलाकर इस गांव को भी बीमा धारक बनाया जाएगा।

डाक विभाग की बीमा योजना में ये होगा फायदा

डाकविभाग की बीमा योजना में निवेश की सुरक्षा पर सरकार की गारंटी, आयकर में छूट, कम प्रीमियम अधिक बोनस, पालिसी पर लोन की सुविधा, ऑनलाइन प्रीमियम जमा कराने की सुविधा और अग्रिम प्रीमियम पर छूट दी जाती है।

योजना का दायरा बढ़ा, आधार मोबाइल से जाेड़ने का काम जारी

पहलेमात्र सरकारी अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों तक सीमित डाक जीवन बीमा अब निजी शिक्षण संस्थाओं/विद्यालयों/महाविद्यालयों आदि के कर्मचारियों, डॉक्टरों, इंजीनियर्स, प्रबंधन सलाहकारों, चार्टेंड एकाउंटेंट, वास्तुकारों, वकीलों,बैंकर जैसे पेशेवरों और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज तथा बम्बई स्टॉक एक्सचेंज के सूचीबद्ध कंपनियों के कर्मचारियों के लिए भी उपलब्ध होगी। डाक घर में खुले समस्त खातों को आधार तथा मोबाइल नंबर से जोड़ने का काम भी जारी है।

खबरें और भी हैं...