Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
परिजनों के साथ बनास नदी में नहाने गया बालक बहा
भा. न्यूज | मलारना डूंगर/मलारना स्टेशन
तहसीलके पीलवा नदी गांव के पास सोमवार को बनास नदी में नहाते समय 10 वर्षीय बालक बह गया। बालक की तलाश में ग्रामीण देर रात तक जुटे रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली।
तकबीर पुत्र इरफान अपने परिजनों के साथ सोमवार दोपहर करीब 2:00 बजे गांव के पास बनास नदी में नहा रहा था। इस दौरान वह पानी के तेज वेग में बह गया। इसकी जानकारी पास ही नहा रहे उसके परिजनों को मिलने पर उन्होंने बालक को अपने ही स्तर पर तलाश किया तथा आसपास के लोगों को भी सूचना दी। जानकारी मिलते ही पीलवा नदी गांव से भी बनास नदी किनारे लोग पहुंचे गए। इससे नदी किनारे भीड़ जमा हो गई। कई लोग बालक को तलाश करने में जुट गए। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार गौरीशंकर शर्मा, थानाधिकारी किशोर सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से घटना की जानकारी लेकर बालक को ग्रामीणों के सहयोग से ढूंढ़ने का प्रयास किया। देर शाम तक बालक की तलाश जारी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली।
मलारना डूंगर. बनासमें सोमवार दोपहर बालक के बहने की सूचना पर नदी के किनारे जमा भीड़ घटना की जानकारी लेते पुलिस अधिकारी।