Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शिक्षक संघ सियाराम के 15 से 25 तक होंगे चुनाव
चिड़ावा | राजस्थानशिक्षक सियाराम की उपशाखाओं का चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार मूंड की देखरेख में 15 से 25 सितंबर के बीच जिले की आठों उपशाखाओं में चुनाव कराए जाएंगे।
यहहोगा कार्यक्रम : चिड़ावाके चुनाव 15 सितंबर को आरएन टैगोर स्कूल में होंगे। 18 सितंबर को बुहाना के चुनाव बीआरसीएफ भवन बुहाना में खेतड़ी के चुनाव जयसिंह राउमावि खेतड़ी में, 25 सितंबर को सूरजगढ़ के चुनाव राबाउमावि सूरजगढ़ में, अलसीसर के चुनाव एलएनटी सीसै स्कूल मलसीसर में, नवलगढ़ के चुनाव पंचायत समिति सभागार में, उदयपुरवाटी के चुनाव राजस्थान ग्रामीण उमावि गुढ़ा में तथा झुंझुनूं के चुनाव राउप्रावि सिटी में होंगे।
येरहेंगे चुनाव अधिकारी-पर्यवेक्षक : उपशाखाचिड़ावा में जयसिंह बुगालिया और होशियार सिंह लुणायच, बुहाना में सुरेंद्र यादव और सुमित्रा सिंह, खेतड़ी में सुमेरसिंह कड़वासरा और महेश सैनी, सूरजगढ़ में राधेश्याम मान और रामपाल सिहाग, अलसीसर में रणवीरसिंह गोदारा और छैलूराम जाट, नवलगढ़ में विनोद बलवदा और सुभाष कुलहरि, उदयपुरवाटी में विनोद चौधरी और संदीप मूंड, झुंझुनूं में शीशराम बुगालिया और शेरसिंह कृष्णिया को क्रमश: चुनाव अधिकारी पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।