Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने दी प्रस्तुतियां
बाबा रामदेव की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई
मेड़ता सिटी| लोकदेवता बाबा रामदेवजी की दशमी पर सोमवार को शहर के घांची समाज के रामदेव मंदिर में श्रद्धालु पहुंचे। लोगों ने बाबा की दशमी पर घरों में भी पूजन किया और चूरमे का भोग लगाया। जोधपुर रोड स्थित बाबा रामदेव मंदिर में शाम को हुई आरती में श्रद्धालु उमड़े। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। दशमी को ही लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की दशमी भी मनाई गई। इस दौरान तेजाजी के मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
रियांबड़ी|कस्बेमें आयोजित तीन दिवसीय मेले में सोमवार को आसपास के ग्रामीणों ने मेले का आनंद लिया। कृषि सीजन होने से किसान परिवार अपनी फसल को संभालने में लगे है। जिससे मेले की रौनक फीकी रही। ठाकुर शेरसिंह गणपतसिंहजी की याद में आयोजित मेले में सुबह लोगों ने ठाकुरजी के थड़े पर नारियल प्रसाद चढ़ाया। मेलार्थियों ने मेले में लगी विभिन्न स्टॉलों पर खरीदारी की और झूला झूल कर मेले का आनंद लिया। मेले में पंचायत द्वारा रोशनी की व्यवस्था की गई। कानून व्यवस्था के लिए पादूकलां पुलिस जाप्ता यहां तैनात रहा। मेले का समापन 13 सितंबर को भगवान की रेवाड़ियों के दर्शनों के साथ होगा।
गोटन. तेजा दशमी पर गोटन से खरनाल वाहन रैली में शामिल श्रद्धालु।
मेड़ता सिटी. गणेश महोत्सव के दौरान नृत्य की प्रस्तुति देती बालिकाएं।