Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
6 लाख के मोबाइल चुराने के अारोपी दिल्ली से गिरफ्तार
भास्कर न्यूज | पिलानी
गत15 जून को नेहरू प्लेस स्थित दुकान से करीब छह लाख रुपए के मोबाइल चुराने के दो आरोपियों को पुलिस ने नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी बजरंगलाल मीणा ने बताया कि मोबाइल व्यवसायी अविनाश गुप्ता ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी दुकान से रात में शटर तोड़कर चोर करीब पांच-छह लाख के मोबाइल चुरा ले गए।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक स्कॉर्पियो संदेह के घेरे में आई। गाड़ी को दादली (दिल्ली) से बरामद कर लिया गया। आरोपियों को पकड़ने बहादुरगढ़, दिल्ली, गुड़गांव में कई जगह दबिश दी गई। आरोपी दिल्ली निवासी जयपाल रवींद्र को दिल्ली से ही गिरफ्तार कर लिया गया। चिड़ावा डीएसपी वीरेंद्र जाखड़ के नेतृत्व वाली टीम में एसआई बजरंगलाल, एचसी दिलीप पूनियां बलवीर सिंह, कांस्टेबल सुरेश, उम्मेद अमित शामिल थे।
करनालजेल में मिले थे दोनों आरोपी
थानाप्रभारी बजरंगलाल मीणा के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि दोनों की पहचान करनाल जेल में हुई थी। वहां से छूटने के बाद उन्होंने गिरोह बनाकर लूटपाट चोरियों को अंजाम देना शुरु किया। आरोपियों ने करनाल इलाके में दो लूट दो चोरी के मामलों में लिप्त होना दिल्ली से 80 बोरी सुपारी लूटने की वारदात भी कबूली है। इनसे और भी बड़ी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।