Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
फर्जी एनओसी जारी की, पिपलांत्री उप सरपंच के पति को जेल भेजा
दो जने पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
भास्करन्यूज | राजसमंद
मुख्यालयके समीपवर्ती निर्मल ग्राम पंचायत पिपलांत्री की 7 बीघा जमीन की सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर से एनओसी जारी करने के मामले में राजनगर पुलिस ने उप सरपंच मीनादेवी के पति सुरेश सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया।
जहां से उसको जेल भेज दिया गया। उप निरीक्षक राजू राम ने बताया कि सरपंच सुरेश भील ने थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उनके फर्जी हस्ताक्षर से एनओसी जारी हुई। इसकी जांच के बाद आरोपित पिपलांत्री उप सरपंच मीनादेवी के पति कड़ेचों का गुड़ा निवासी सुरेश सिंह पुत्र प्रेमसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। जांच के मुताबिक मेणाव निवासी भंवरसिंह और उसके पिता किशन सिंह राजपूत ने पंचायत की 7 बीघा बिलानाम जमीन पर अतिक्रमण करने के बाद 11 लाख 55 हजार रुपए में श्रीजी मार्बल एंड ग्रेनाइट को बेचने का इकरार कर लिया। फिर एनओसी दिलाने के लिए उप सरपंच पति सुरेश सिंह ने दावा किया।
इस पर सुरेश सिंह ने सरपंच पद का फर्जी लेटर पेड और मुहर बनाकर खुद ने ही सरपंच के हस्ताक्षर कर एनओसी जारी कर उसकी प्रति अतिक्रमणकारी किशन सिंह को सौंप दी थी। गौरतलब है कि सरकारी जमीन बेचने का इकरार करने पर भंवरसिंह और उसके पिता किशन सिंह को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं।