• Hindi News
  • National
  • }मैंने पी नहीं है... 5 मिनट तक फ्लाइंग किस देते रहे, दो बार लड़खड़ाकर गिरे भगवंत मान

}मैंने पी नहीं है... 5 मिनट तक फ्लाइंग किस देते रहे, दो बार लड़खड़ाकर गिरे भगवंत मान

6 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मोगा | पुरानीअनाज मंडी में शनिवार रात जनसभा में पहुंचे भगवंत मान जब बोलने उठे तो 5 मिनट तक ऑडियंस को फ्लाइंग किस ही देते रहे। फिर लड़खड़ाकर गिर गए। संभले, उठे और फिर से फ्लाइंग किस देने लगे। भाषण के दौरान ज्यादातर समय सीधे खड़े नहीं हो पाए। कभी लड़खड़ा जाते तो कभी घूमकर लोगों की तरफ पीठ कर खड़े हो जाते। स्पीच खत्म होते ही जैसे ही वो पलटे, फिर गिर पड़े। वापस जाने लगे तो स्टेज की सीढ़ियों पर फिर लड़खड़ा गए। लेकिन, सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें संभाल लिया। गार्ड ने उन्हें सहारा देकर गाड़ी तक पहुंचाया। कारण तो नहीं बताया, लेकिन उन्होंने मीडिया से भी दूरी बनाए रखी।